Publish Date: 27-06-2020
दिनांक 27 जून, 2020 को श्री उदय राज सिंह, अपर सचिव पेयजल/ कार्यक्रम निदेशक, राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड एवं श्री हर सिंह बोनाल, वित्त निदेशक, राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड द्वारा जनपद हरिद्वार में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गतिमान परियोजना ' हर की पैड़ी का जीर्णोद्धार' का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम निदेशक महोदय द्वारा कार्यदायी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, आगामी वर्ष 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुम्भ को दृष्टिगत रखते हुए कार्यो को उच्च गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण कर लिए जाएं। साथ ही कार्यक्रम निदेशक महोदय एवं वित्त निदेशक महोदय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वावधान में NDTV की CSR मद में किये गए हर की पैड़ी में स्थित घंटाघर के कायाकल्प के कार्यों का भी अवलोकन किया गया।
इधर आगामी कुम्भ मेले की तैयारियों दृष्टिगत कार्यक्रम निदेशक श्री उदय राज सिंह जी व अपर मेलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र के साथ व्यापक चर्चा की गई।
निरक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड से डॉ पूरन चद्र जोशी, सामाजिक प्रबंधन विशेषज्ञ; श्री पीयूष कुमार सिंह, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट विशेषज्ञ; श्री पूरन चंद कापड़ी, संचार विशेषज्ञ व श्री संदीप उनियाल, व्यवस्था समन्वयक एसपीएमजी, कार्यदायी विभाग से सुनील कुमार , उपमहाप्रबन्धक , यू0पी0डी0 सी0सी0 (ली0); शशांक सक्सेना, प्रबन्धक, यू0पी0डी0 सी0सी0 (ली0); शैलेन्द्र सिंह रावत, प्रबन्धक, यू0पी0डी0सी0सी0 (ली0); सुनील चन्द्र उप्रेती, छेत्रिय अभियंता, यू0पी0डी0सी0सी0 (ली0); ठेकेदार फर्म सत्य साईं बिल्डर्स एंड केन्ट्रक्टरस से श्री संजय अग्रवाल एवं श्री प्रवीन खण्डेलवाल भी मौजूद रहे।
Total Hits
0000730939
Since
28-02-2018
Site designed, developed and hosted by
Contents of this website is published and managed by State Mission For Clean Ganga Uttarakhand Namami Gange. For any queries regarding this website please contact SMCG Office at 105 Rajpur Road, Near RTO Office Dehradun, Ph. 0135-2769932 / 2769998
© 2018 State Mission For Clean Ganga Uttarakhand.